मथुरा: 4 वर्ष पूर्व नौगांव कुपवाड़ा में शहीद हुए मथुरा के लाल व सेना मेडल से सम्मानित बबलू सिंह की बेटी का मथुरा पुलिस ने उनके घर पहुंचकर जन्मदिन मनाया. इसको देख शहीद के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिसकर्मी शहीद की बेटी के घर गिफ्ट लेकर पहुंचे और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
शहीद की बेटी का जन्मदिन मनाने पहुंची पुलिस, दी ढेरों बधाइयां - police celebrate martyr bablu singh daughter birthday
सेना मेडल से सम्मानित मथुरा के लाल शहीद बबलू सिंह की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस के जवान गिफ्ट लेकर शहीद के घर पहुंचे. यहां पुलिसकर्मियों ने शहीद की बेटी को गिफ्ट व ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि 30 जुलाई 2016 को नौगांव कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए मथुरा के लाल 18वीं जाट रेजीमेंट में तैनात जवान बबलू सिंह शहीद हो गए थे. इनकी बेटी गरिमा का रविवार को जन्मदिन था. इसकी जानकारी होने पर हाईवे थाना पुलिस व पीआरवी 112 की टीम जन्मदिन के लिए केक आदि लेकर शहीद बबलू सिंह के बालाजीपुरम कॉलोनी, शहीद बबलू सिंह मार्ग स्थित आवास पर पहुंची. कॉलोनी में पुलिस की गाड़ियों को देख मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. गाड़ी से उतरते ही पुलिसकर्मियों ने शहीद की बेटी का जन्मदिन केक देकर मनाया. पुलिसकर्मियों ने शहीद की बेटी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. इसको लेकर बेटी गरिमा और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बता दें कि पिछले दो वर्षों से लगातार हाईवे थाने की पुलिस शहीद बबलू सिंह की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए उनके घर पहुंच रही है. पुलिसकर्मी शहीद की बेटी को गिफ्ट, केक व ढेर सारी बधाइयां देते हैं. फोन पर हुई बातचीत में शहीद बबलू सिंह के भाई सतीश ने बताया कि आज हाईवे थाना पुलिस व पीआरवी 112 की टीम ने बेटी गरिमा का जन्मदिन मनाया और उसे गिफ्ट व ढेर सारी बधाइयां दीं. पिछले 2 वर्षों से जन्मदिन के मौके पर पुलिसकर्मी हमारे यहां बेटी गिरमा का जन्मदिन मनाने आते हैं. यूपी पुलिस का यह कदम बड़ा सराहनीय है.