मथुराः जिले की सुरीर थाना पुलिस ने शातिर गैंग के दो अपराधियों को दबोच लिया है. इनके पास से अवैध हथियार और लूटा हुआ माल बरामद हुआ है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें दबोच लिया. ये गैंग काफी समय से यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. 5 अप्रैल 2021 को इस शातिर गैंग ने चलती हुई बस को रुकवा कर बस में सवार लोगों के साथ जमकर लूटपाट की थी. लुटेरे घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी.
अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा
पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार - मथुरा का समाचार
यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के दो अपराधियों को अवैध हथियारों और लूटे हुए माल सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गैंग काफी समय से यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
एसपी देहात श्रीश चंद के मुताबिक थाना सुरीर पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके नाम नरेश पुत्र सरवन और नीरज पुत्र शिव सिंह है. इन अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 अप्रैल 2021 को यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इन अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटे हुए 7,210 रुपये, दो तमंचा 315 बोर कॉटेज सहित, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
इन्हें भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे