उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पशु तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 16 गोवंश बरामद - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के मथुरा जिले में गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की तस्करी के आरोप में 2 तस्करों को पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते गोवंश से भरे ट्रक को हिरासत में ले लिया.

etv bharat
गोवंश तस्करों पर पुलिस का शिकंजा.

By

Published : Feb 20, 2020, 6:40 PM IST

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की तस्करी के आरोप में 2 तस्करों को पकड़ा. कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते गोवंश से भरे ट्रक को हिरासत में लिया. ट्रक से पुलिस ने 16 गोवंशों को कब्जे में लिया. तो वहीं 2 गोवंश तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. फिलहाल गोवंशों को देखरेख के लिए श्रीपाद बाबा गौशाला भिजवाया गया.

गोवंश तस्करों पर पुलिस का शिकंजा.

गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दिल्ली से आए ट्रक में गोवंश है, जो कि कटान के लिए जा रहे थे. हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते ट्रक में से गोवंशों को बरामद किया. इस दौरान 2 अभियुक्त भी पकड़े गए हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: कीटनाशक दवा के ओवरडोज से जली फसल

दिल्ली से गोवंश से भरे गाड़ी की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते गाड़ी से 16 गोवंश बरामद किए हैं. इसके साथ 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
मोनू शर्मा, कार्यकर्ता, गौरक्षा दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details