मथुरा: जिले कीओमेक्स कॉलोनी में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने लूट के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों भाइयों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कई दफा एक्शन मूवी देखी थी. दोनों भाई झांसी जिले के रहने वाले थे. वारदात ने पहले दोनों ने वृंदावन की ओमेक्स कॉलोनी के फ्लैटों की रेकी की थी. 2 दिसंबर को ओमेक्स कॉलोनी की एक वृद्धा को घायल कर लाखों रुपये की लूट कर डाली.
एक्शन मूवी देखने के बाद की थी लूट, पुलिस ने ऐसे दबोचा - two brothers arrested in case of robbery
यूपी के मथुरा जिले में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई बार लूट कर चुके हैं.
लूट को दिया था अंजाम
झांसी के रहने वाले दो सगे भाई धर्मेंद्र और लोकेंद्र मिश्रा ने अपनी मां के गहने गिरवी रखकर स्पोर्ट बाइक खरीदी थी. अपने शौक को पूरा करने के लिए दोनों भाई लुटेरे बन गए. दोनों ने वृंदावन की ओमेक्स कॉलोनी में स्थित फ्लैट नंबर 102 में एक वृद्धा को घायलकर लाखों रुपये लूट लिए. इसके बाद वे भाग निकले. दोनों भाइयों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार एक्शन मूवी देखी थी.
घटना की जानकारी होते ही उच्चाधिकारियों ने वारदात स्थल का मुआयना किया था. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मात्र 48 घंटों के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक, ज्वेलरी, असलहा के साथ ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं.
मथुरा के थाना वृंदावन में 2 दिसंबर को दो सगे भाइयों ने घर में घुसकर लूट की थी. पुलिस ने लूट के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से काफी भारी मात्रा में ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई है.
-गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक