उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान का शटर काटकर दस लाख के मोबाइल पार करने वाले दो चोर दबोचे - वृंदावन थाना क्षेत्र

मथुरा जिले में शटर काटकर मोबाइल शॉप की दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

etv bharat
वृंदावन थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 12, 2022, 9:41 PM IST

मथुराः वृंदावन थाना क्षेत्र में स्थित गजानंद मोबाइल शॉप से 28 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने शॉप का शटर काटकर लाखों रुपये के कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था. अज्ञात चोर घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए थे. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पानी गांव चौराहा वृंदावन से दो अभियुक्त पप्पू उर्फ पवन और अजय राघव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सचिन कसेरा नामक व्यक्ति की मोबाइल शॉप गजानंद के नाम से थी, जिसमें 28 सितंबर की रात को शटर काट के भारी संख्या में मोबाइल चोरी हुए थे. अज्ञात चोरों ने 96 मोबाइल चोरी किए थे. वृंदावन पुलिस ने घटना में शामिल आज दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 44 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है.

पढ़ेंः दुकान में घुसकर दिनदहाड़े महिला से रेप, खुलेआम घूम रहे आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details