मथुरा:जिले की पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. 25 सितंबर को फिरोजाबाद जिले के टूंडला के रहने वाले बृजेश कुमार जिस समय ईटों से भरे हुए ट्रैक्टर को राया से टूंडला ले जा रहे थे, इसी दौरान कार सवार तीन बदमाशों ने बृजेश कुमार से ट्रैक्टर और मोबाइल लूट लिया था. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.
मथुरा पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद - मथुरा में लुट
मथुर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों ने 25 सितंबर को जिले में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
एसपी देहात ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मथुरा में विशेष अभियान चला गया था, जिसमें राया हाथरस बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई थी. इसी दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अतुल निवासी मैनपुरी, संजीव निवासी एटा, अमित निवासी फिरोजाबाद है. इनके पास से घटना में लूटा हुआ ट्रैक्टर, लूटा गया मोबाइल, अवैध असला, घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है.
इन बदमाशों ने हथियारों के बल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद बदमाश चालक को फेंक कर फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने राया हाथरस बॉर्डर पर घटना में शामिल गैंग के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.