उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मूंगफली की बोरियों में छुपाकर ले जा रही लाखों की अवैध शराब जब्त

यूपी के मथुरा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने मूंगफली की बोरियों में छुपाकर ले जाई जा रही हरियाणा मारका अवैध शराब जफ्त की है. पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 16, 2020, 12:15 PM IST

मथुरा:जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 टोल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक ट्रक से मूंगफली की बोरियों में छुपाकर ले जाई जा रही हरियाणा मारका अवैध शराब जब्त की गई .पुलिस ने तस्करी करने ले जा रहे तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस के अनुसार, यह शराब हरियाणा से बिहार के लिए तस्करी कर ले जाई जा रही थी.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी.

मूंगफली की बोरियों में ले जाई जा रही थी अवैध शराब

  • पुलिस फरह थाना अंतर्गत एनएच 2 में चेकिंग कर रही थी.
  • 250 पेटी हरियाणा मारका शराब तस्करी कर ले जाई जा रही थी.
  • यह अवैध शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी.
  • पुलिस ने करीब 16 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है.
  • ट्रक से मूंगफली की बोरियों के बीच अवैध शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी.
  • ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था और मूंगफली की 145 बोरी थी.
  • प्रत्येक बोरी में 15 किलो मूंगफली भरी हुई थी.
  • पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में विकास, पंकज और मुकेश को हिरासत में ले लिया.

फरह थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया, जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. ट्रक के अंदर मूंगफली की बोरियां भरी हुई थी. जब गहनता से तलाशी की गई तो उसमें 250 पेटी हरियाणा मारका अवैध शराब मिली, जो हरियाणा से बिहार तस्करी हेतु ले जाई जा रही थी. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
-जगबीर सिंह, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी

इसे भी पढ़ें-बागपत: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक चालक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details