उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस को देखते ही भागने लगे गो तस्कर, 3 गिरफ्तार, दो फरार - पुलिस ने तीन गो तस्करों को किया गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया. जबकि पुलिस कार्रवाई के दौरान दो गो तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस दोनों तस्करों की तलाश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 4, 2019, 10:06 AM IST

मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करों के पास से एक सेंट्रो कार, चाकू, तमंचे, कारतूस और एक बछड़ा बरामद किया है. जबकि पुलिस कार्रवाई के दौरान दो गो तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस दोनों तस्करों की तलाश कर रही है.

घटना की जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी.

इसे भी पढ़ें-चन्दौली: दो किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

जानिये पूरा मामला

  • मामला कोसीकला थाना क्षेत्र के शहजाद पुर और दातौना गांव का है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस को गो तस्करों की सूचना मिली.
  • पुलिस ने घेराबंदी करके तीन गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
  • ये तस्कर मथुरा से गो तस्करों की सप्लाई करते थे.
  • पुलिस कार्रवाई के दौरान दो गो तस्कर भागने में सफल रहे.

पुलिस ने तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए. दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मौके पर एक सेंट्रो कार, चाकू, तमंचे, कारतूस और एक बछड़ा बरामद किया है. पकड़े गए गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके कानूनी धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.
कालीचरण, पुलिस क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details