मथुराःबरसाना थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने भड़खौरा गांव से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी अवैध हथियारों को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि जगहों पर बेचते थे. पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में बरसाना थाना पुलिस ने भड़ौखर गांव के जंगल से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. ये अवैध असलहे और अवैध कारतूस बनाने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित अवैध हथियार, कारतूस और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.