मथुरा :जिले की जैंत थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ माल और अवैध असलहा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कुछ नवयुवकों ने मिलकर अपनी ख्वाहिशों और जरूरतों को पूरा करने के लिए गैंग बनाई थी. पहली ही घटना के बाद अपराधी जैंत थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए. गैंग का एक सदस्य अभी फरार चल रहा है जिसके लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि दिनांक 15 को राल और जैंत रोड पर दिन के 1:30 बजे इन व्यक्तियों द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया और उसके सर पर बंदूक के बट से हमला करके उसकी मोटरसाइकिल छीन ली गई थी. इस संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें कई टीमें काम कर रहीं थीं.