मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमल मोबाइल प्वाइंट नामक दुकान से 25 दिसंबर 2019 की रात छत को काटकर चोरों ने मोबाइल, चार्जर, नगदी पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मथुरा: राया की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - कमल मोबाइल प्वाइंट
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिसंबर माह में कमल मोबाइल प्वाइंट नामक दुकान से तीन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था. इस कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को अन्य दो चोरों की तलाश है.
पुलिस ने चोरी के माल के साथ चोर को पकड़ा.
पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर
- 25 दिसंबर 2019 को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमल मोबाइल प्वाइंट की दुकान में देर रात चोरी हो गई थी.
- देर रात तीन चोरों ने दुकान की छत को काटकर बड़ी ही चालाकी से उसमें रखे हुए मोबाइल, चार्जर, नकदी पर हाथ साफ कर दिया था.
- वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
- पुलिस ने सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- पुलिस को अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मार्च के बाद शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा बड़ा फेरबदल