उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार - mathura samachar

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार का इनामी अभियुक्त सुनील को गिरफ्तार किया. 21 जनवरी 2020 को एक सर्राफा व्यापारी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

etv bharat
25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 5, 2020, 11:03 AM IST

मथुरा:जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि बदमाश सुनील ने हत्या के बाद रार्राफा व्यापारी से लूट भी की थी. इस घटना में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश सुनील को राया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने लूट का सामान और अवैध असलहा भी बरामद किया है. अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर आभूषणों से भरा हुआ बैग छीन लिया था.

25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार.

गोली मारकर की थी लूट
21 जनवरी 2020 की शाम 6 बजे राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर चौराहे से पवेशरा रोड पर बाइक से जा रहे ज्वेलर्स मनोज कुमार पुत्र बंगाली मल निवासी पवेशरा थाना राया मथुरा को तीन बाइक सवार अभियुक्तों ने पीछा कर उसे गोली मार दी. वहीं सोने-चांदी के आभूषण से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. इलाज के दौरान ज्वेलर्स मनोज कुमार की मौत हो गई थी.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार
पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी सुनील कुमार को सदर थाना कलेक्ट्रेट पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने उक्त घटना में शामिल एक अभियुक्त अमित कुमार पुत्र जगदीश निवासी अवैरनी थाना बलदेव मथुरा को पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 26 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर लिया था. इनके कब्जे से लूटे हुए 11000 रुपए, एक बाइक बरामद की है. घटना में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है


21 जनवरी 2020 को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर चौराहे से पवेशरा रोड पर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे ज्वैलर मनोज कुमार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर सोने चांदी से भरा बैग लूट लिया था. गोली लगने के कारण सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया
शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details