उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार - मथुरा पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के मथुरा के मगोर्रा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर लुटेरी दुल्हनिया गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये गैंग धोखाधड़ी कर शादी करने के बाद लोगों के साथ ठगी करता था.

लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार.

By

Published : Sep 28, 2019, 11:49 AM IST

मथुरा:जिले की मगोर्रा थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. संयुक्त कार्रवाई में मगोर्रा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने लुटेरी दुल्हनिया गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग धोखाधड़ी कर शादी करने के बाद लोगों के साथ ठगी किया करता था. गिरफ्तार अभियुक्तों में 3 महिला और चार पुरुष शामिल हैं, जिन्हें विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के थाना मगोर्रा क्षेत्र स्थित कस्बा सौंख में शादी करने के बाद ठगी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
  • इसके बाद पुलिस ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी.
  • 22 जून 2019 को कस्बा सौंख में गिरफ्तार अभियुक्तों ने हरेश चंद्र को शादी का झांसा देकर एक युवती दिखाई थी.
  • इसके बाद हरेश ने युवती को पसंद कर लिया और शादी करने के लिए तैयार हो गया.
  • जहां शादी कराने की एवज में शातिर ठगों द्वारा हरेश से दो लाख 50 हजार रुपए ले लिए.
  • शादी होने के 10 दिन बाद ही विवाहिता घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई.

इसे भी पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस: मथुरा में दुपट्टा पहनाकर अतिथियों का किया गया स्वागत

घटना की सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार चल रहे शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई. स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्तों को मुखबिर की मिली हुई सूचना पर गांव कोसी खुर्द तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया. सभी ठगों में से 3 महिला व चार पुरुष शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details