मथुरा: छाता थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर केडी मेडिकल चौकी अकबरपुर एनएच 2 पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मथुरा की तरफ से पलवल हरियाणा की तरफ जा रहे ट्रक और कार को पुलिस ने रोका, लेकिन दोनों ही वाहनों में सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे. ऐसा होते देख पुलिस ने घेराबंदी कर कार और ट्रक को रोक लिया. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें डैकचून के चोरी के पाइप लदे हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और ट्रक में सवार छह लोग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ट्रक भी जब्त कर ली गई है.
मथुरा: पाइप चोर गैंग का भंडाफोड़, 6 शातिर चोर गिरफ्तार - यूपी पुलिस
मथुरा में पुलिस ने पाइप चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 पाइप चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से लाखों के पाइप बरामद की है.
![मथुरा: पाइप चोर गैंग का भंडाफोड़, 6 शातिर चोर गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6345456-870-6345456-1583727498778.jpg)
पाइप चोर गिरोह गिरफ्तार.
पाइप चोर गिरोह गिरफ्तार.
पकड़े गए आरोपी मोहम्मद, जमशेद, तौफीक, नस्सी, मजलिस और लुकमान को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त पाइप चोरी गैंग के सदस्य थे, जो सरकारी पाइपों को चोरी कर बेच दिया करते थे. आरोपियों की पास से बरामद हुए डैकचून पाइप की कीमत लाखों बताई जा रही है.
पढ़ें:बलिया: हल्दी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 7 तस्करों को किया गिरफ्तार