मथुरा:जिले में थाना कोसीकला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सूचना पर पुलिस ने 8 जून को हुई निर्मम हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त मंगतू ने शराब न लाने पर अपने दोस्त जगबीर की ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस घटना की जांच में लगी हुई थी.
कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत मीना नगर का रहने वाला मंगतू और छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा नगरिया का रहने वाला उसका दोस्त जगबीर 8 जून को अनाज मंडी भातू कॉलोनी के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान शराब खत्म हो गई, जिसके बाद मंगतू ने जगबीर से शराब लाने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई और मंगतू ने पास में पड़ी हुई ईंट से हमला कर जगबीर की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.