मथुरा:जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर किशोरी को भगा ले गया था. हालांकि पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं दोनों ही नाबालिक बताए जा रहे हैं.
मथुरा: किशोरी को भगाने वाला नाबालिग गिरफ्तार - नाबालिग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में किशोर एक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया था. हालांकि किशोर किशोरी के मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के घर पर राजमिस्त्री का काम कर रहा दूसरे सामुदाय का युवक 14 सितंबर की देर शाम अपने प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी को भगा ले गया था. किशोरी के परिजनों ने छानबीन करने के बाद नगर कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था. 15 सितंबर की देर शाम को किशोर किशोरी को वापस घर ले आया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि जिले में एक मामला प्रकाश में आया था, जहां किशोर एक किशोरी को अपने साथ भगा ले गया था. आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. दोनों ही लोग नाबालिक हैं. किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.