उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुजारी का हत्यारोपी गिरफ्तार, 1 साल से था फरार - police arrested man in mathura in priest murder case

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी को उसके एक साथी के निशानदेही पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुजारी का हत्यारोपी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 15, 2019, 11:33 AM IST

मथुरा: कोसीकला थाना पुलिस ने हत्या के अभियोग में एक वर्ष से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. चौड़रस गांव में राम भरोसी दास त्यागी मंदिर के पुजारी बाबा हरिदास पुत्र चेतराम निवासी मालव थाना टप्पल जिला अलीगढ़ 10 से 12 वर्ष से पुजारी थे. 11 नवंबर 2018 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने बाबा की हत्या कर दी गई थी, जिसमें बाद में अभियुक्त राजकुमार का नाम प्रकाश में आया था. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी कोसीकला पुलिस ने की है.

पुजारी का हत्यारोपी गिरफ्तार.
पुजारी का हत्यारोपी गिरफ्तार
  • मामला जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के गांव चौड़रस का है.
  • गांव में स्थित राम भरोसी दास त्यागी मंदिर में पुजारी बाबा हरिदास रहते थे.
  • एक वर्ष पूर्व बाबा की हत्या आज्ञात लोगों ने कर दी थी.
  • बाद में हत्या में अभियुक्त राजकुमार का नाम सामने आया था.
  • अभियुक्त पिछले एक साल से फरार चल रहा था.
  • घटना में एक और अभियुक्त का नाम सामने आया है, जिसे कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
  • उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.

एक वर्ष से हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त राजकुमार को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details