मथुरा : जिले के थाना बरसाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रिया कुंड के पास से अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों से पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 12 बोर का एक तमंचा और अन्य सामान बरागद किए गए हैं. यह गैंग बड़े ही शातिराना तरीके से मास्टर की की मदद से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. मथुरा के अलावा और अन्य जनपदों में यह गैंग अब तक कई वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
5 मोटरसाइकिल के साथ अन्य सामान बरामद क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन रविकांत पराशर ने बताया कि थाना बरसाना पुलिस ने 29 जनवरी (शुक्रवार) की रात में दो अभियुक्तों जिनके नाम जाहिद और गुरदीप है दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. जिन्हें मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 5 मोटरसाइकिल के साथ अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही कुछ मास्टर की भी बरामद की गई हैं. यह चाबियां मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी. इन अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
थाना बरसाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की हुई मोटरसाइकिल और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाली मास्टर चाबी के साथ अन्य उपकरणों को भी बरामद कर लिया गया. यह गैंग काफी समय से मथुरा और अन्य जनपदों में सक्रिय था, जो वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. काफी समय से पुलिस इस गैंग की तलाश में जुटी हुई थी. इस गैंग के सदस्य बड़े ही शातिराना तरीके से मास्टर की से वाहन चोरी किया करते थे.