मथुरा: थाना रिफाइनरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया.साथ ही बदमाशों के कब्जे से पांच वाहन और भारी मात्रा में असलहा-कारतूस बरामद किए हैं.
मथुराः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
यूपी के मथुरा जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों के ताड़ अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरी गिरोह से भी जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने पांच चोरी की गाड़ियां, तमंचे और भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेश जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं. इसके तहत मुखबिर की सूचना पर जनपद से अलग-अलग स्थानों से वाहनों की चोरी करने वाले चार अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में अजय पाल सिंह, मनीष, रिंकू और सोनू शामिल हैं. इन चारों को चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो चाकू और एक मास्टर चाबी सहित थाना रिफाइनरी क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त अजय पाल सिंह एक शातिर किस्म के अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है. वहीं अजय पाल सिंह पुत्र सुरेश सिंह इस गिरोह का सरगना है, जो अपने गिरोह के साथ मिलकर मथुरा और आसपास के अन्य जिलों में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. अभियुक्तों ने कुछ समय पहले हाईवे थाना क्षेत्र के मीना वाटिका के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल की घटना को भी कबूला है. इसके संबंध में थाना हाईवे पर अभियोग भी पंजीकृत है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.