उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ट्रक क्लीनर ही निकला लूट का साजिशकर्ता, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीते शनिवार को ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से मारपीट कर लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Mar 8, 2020, 10:51 PM IST

etv bharat
लूट मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया

मथुरा:बीते शनिवार को जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया. ट्रक ड्राइवर से बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर 1लाख 6 हजार रुपये लूट लिए थे. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. इसमें जमुनापार पुलिस द्वारा लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार लिया है. अभियुक्तों के पास से लूटी गई रकम 1लाख 19 सौ रुपये, अवैध असलहा, घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है.

लूट मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया

जानें पूरा मामला

  • बीते शनिवार की सुबह अंगूर से लदा एक ट्रक मध्य प्रदेश से गाजियाबाद डिलीवरी देने के लिए जा रहा था.
  • राजकुमार ड्राइवर और रिंकू क्लीनर जब पेमेंट लेकर वापस आ रहे थे.
  • तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर से मारपीट कर एक लाख 6 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
  • पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.
  • पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट करने वाले चार आरोपी देवेंद्र, राकेश, रफन और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि ट्रक का क्लीनर रिंकू ने ही लूट की करने की साजिश रची थी.

जानबूझकर आगरा की बजाय मथुरा की तरफ ट्रक लाया गया था. सूचना देकर लुटेरों को बताया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम पुलिस बरामद कर ली है. इसके साथ ही लूट में प्रयुक्त हुई दोनों बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है.


ट्रक ड्राइवर राजकुमार और क्लीनर रिंकू से लूट का मामला था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट की साजिश क्लीनर रिंकू ने साथियों के साथ रची थी. रिंकू द्वारा ही लुटेरों को सूचना देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details