मथुरा : जिले के जैंत थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 18 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ये गिरफ्तार आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है.
दरअसल, जिले में पिछले कुछ समय से नवयुवकों द्वारा गैंग बनाकर लगातार स्नेचिंग की घटनाएं की जा रही थी. पुलिस द्वारा लगातार इस गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हयातपुर रोड के नजदीक गैंग के 5 सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर गैंग के पांचों युवकों को लूटे हुए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जैंत थाना पुलिस ने बीती रात एक 5 लड़कों की गैंग को पकड़ा गया है. ये लड़के राह चलते लोगों से बात करने के दौरान मोबाइल छीनकर भाग जाते थे. इनके द्वारा पिछले कुछ दिनों में काफी मोबाइल छीने गए थे जिसमें से पुलिस ने 18 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ मोबाइल लिंक अप हुए हैं. बाकी वे लोग लिंक अप कर रहे हैं.