उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस मुठभेड़ में प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - bomb blast in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक अज्ञात व्यक्ति ने 8 अगस्त को जिले के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर वृंदावन थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2019, 10:33 AM IST

मथुरा:जिले में 8 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रेम मंदिर और श्री कृष्ण जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी फोन पर दी गई थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. जिसे सोमवार रात्रि वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे जंगलों से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के एक पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार.

मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • एक अज्ञात बदमाश ने 8 अगस्त को फोन करके वृंदावन के प्रेम मंदिर और श्री कृष्ण जन्मस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
  • इसके बाद से ही पुलिस की नींद उड़ गई थी, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी.
  • पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी रख दिया था.
  • पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी का नाम अजय राजौरा है, जो कि इंदौर का रहने वाला है.
  • पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी विश्वविद्यालय के पास जंगलों में छुपा हुआ है.
  • पुलिस ने हमलावर की तलाश कर मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय राजौरा को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस द्वारा की गई मुठभेड़ के दौरान आरोपी अजय राजौरा के एक पैर में गोली भी लगी है.
  • आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

मथुरा के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अजय राजौरा को पुलिस ने सोमवार रात्रि को वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी विद्यालय के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद वह घायल हो गया था. आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है. वहीं पुलिस अन्य तथ्यों पर भी जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी, मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details