उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरणों के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

illegal liquor maker got arrested
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jun 23, 2020, 1:09 PM IST

मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में अवैध शराब की बिक्री के साथ ही अब अवैध शराब बनाने का कारोबार भी फल-फूल रहा है. वहीं पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापेमारी कर मौके से अवैध शराब, शराब बनाने वाले पदार्थ और उपकरणों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के 4 साथी भागने में सफल रहे.

दरअसल, वृंदावन पुलिस को सूचना मिली थी की वृंदावन थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम नगर कॉलोनी में एक मकान के भीतर अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है. इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रूपन सैनी नाम के व्यक्ति के मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपी को धर दबोचा. इस दौरान रूपन सैनी के 4 साथी भागने में सफल रहे.

जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र के जानकी गार्डन परिक्रमा मार्ग के पास ही मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध शराब बन रही है. जिसके बाद वृंदावन पुलिस की ओर से छापेमारी की गई. यहां रूपन नाम के व्यक्ति के घर में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी.

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, करीब 5 पेटी, 4 ड्रम केमिकल, एक 500 लीटर वाली टंकी में करीब 25 लीटर केमिकल, बोतल सील करने वाली एक मशीन, 10 किलोग्राम केमिकल रंग भरी केन, करीब चार दर्जन पानी की बोतल 20 लीटर वाली, 2 बोरा ढक्कन, 5478 खाली पव्वा एवं पैकिंग का सामान आदि माल बरामद किया है. साथ ही कलर, पैकिंग करने वाली मशीन और बहुत से सामान को बरामद किया गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details