उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: तमंचे के बल पर लूट करने वाला शख्स गिरफ्तार - मथुरा में लूट करने वाला गिरफ्तार

यूपी के मथुरा जिले में वाहन चालकों से लूट को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरे के पास से एक बाइक समेत तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर 16 जून को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार सवार से 60 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

तमंचे के बल पर लूट करने वाला एक लुटेरा गिरफ्तार
तमंचे के बल पर लूट करने वाला एक लुटेरा गिरफ्तार

By

Published : Jun 20, 2020, 5:31 PM IST

मथुरा: जिले में तमंचे के बल पर वाहन चालकों से लूट करने वाले एक शातिर लुटेरे को थाना राया व मांट पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. 16 जून को थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत एक कार चालक को रोककर तमंचे के बल पर दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त कालीचरन को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 16 जून को राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन कट के नजदीक दो बाइक सवार लुटेरों ने एक कार चालक को रोककर तमंचे के बल पर उससे 60 हजार रुपए लूट लिए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया कि विगत 16 जून को वृंदावन कट के पास थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत दो बाइक सवारों ने एक कार चालक से 60 हजार रुपए लूट की घटना की थी. इसमें अभियोग पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण किया गया है. इसमें एक अभियुक्त कालीचरण निवासी थाना सदर बाजार आगरा को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस के साथ बरामद किया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, उसके सहयोगी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details