मथुरा:लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे, रंगा बिल्ला गैंग के सक्रिय सदस्य को मथुरा पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का इनाम था. बदमाश हर्षवर्धन को पुलिस ने शहर कोतवाली इलाके के पुराने बस स्टैंड से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश हर्षवर्धन पर 16 मुकदमे दर्ज हैं. यह शातिर किस्म का बदमाश है और इसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी.
- शहर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
- बदमाश रंगा-बिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य है.
- शातिर इनामी बदमाश शहर कोतवाली इलाके के रतन कुंड का रहने वाला है.
- रंगा-बिल्ला गैंग शहर में व्यापारियों से वसूली और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंग है.
- इसी गैंग ने मथुरा में सर्राफा व्यापारी हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था.