उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: रंगा-बिल्ला गैंग का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - Active member of Ranga badla gang

शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगा-बिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य हर्षवर्धन शहर कोतवाली इलाके के पुराने बस स्टैंड पर खड़ा है, तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jul 5, 2019, 10:42 AM IST

मथुरा:लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे, रंगा बिल्ला गैंग के सक्रिय सदस्य को मथुरा पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का इनाम था. बदमाश हर्षवर्धन को पुलिस ने शहर कोतवाली इलाके के पुराने बस स्टैंड से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश हर्षवर्धन पर 16 मुकदमे दर्ज हैं. यह शातिर किस्म का बदमाश है और इसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
रंगा-बिल्ला गैंग का सक्रिय बदमाश हुआ गिरफ्तार
  • शहर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
  • बदमाश रंगा-बिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य है.
  • शातिर इनामी बदमाश शहर कोतवाली इलाके के रतन कुंड का रहने वाला है.
  • रंगा-बिल्ला गैंग शहर में व्यापारियों से वसूली और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंग है.
  • इसी गैंग ने मथुरा में सर्राफा व्यापारी हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था.

शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगा-बिल्ला गैंग का सक्रिय सदस्य हर्षवर्धन शहर कोतवाली इलाके के पुराने बस स्टैंड पर खड़ा है. तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश पर करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं.
-राकेश कुमार, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details