उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार - लोन दिलाने के नाम पर ठगी

जनपद में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो गांव की कम पढ़ी लिखी महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किये हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 16, 2019, 11:34 AM IST

मथुरा: पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गांव तरौली निवासी राजवीर सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी. दर्ज शिकायत के मुताबिक तेज सिंह नाम का व्यक्ति अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताता था. आरोप के मुताबिक गांव की भोली भाली कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को अपनी बातों में फंसा कर लोन दिलाने के नाम पर काफी पैसे ले लिए थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मथुरा पुलिस की गिरफ्त में नटवर लाल

  • गिरफ्तार आरोपी तेज सिंह राजस्थान जिले के करौली का रहने वाला है.
  • पुलिस ने आरोपी तेज सिंह को अकबरपुर रोड से गिरफ्तार किया है.
  • महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करने का आरोप.
  • अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

छाता पुलिस द्वारा भोली भाली कम पढ़ी लिखी ,अनपढ़ महिलाओं से अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार किया गया है. जिसने गांव की महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर ली थी .

जगदीश कालीरमन, क्षेत्र अधिकारी, छाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details