मथुरा: जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोटवन बॉर्डर के पास मुख्य सचिव का फर्जी पास लगाकर जा रहे 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये लोग फर्जी पास लगाकर गुड़गांव से प्रयागराज की ओर जा रहे थे. पकड़े गए दो यवुक प्रतापगढ़ के बताए जा रहे हैं.
मथुरा: वाहन से घूम रहे 6 युवक गिरफ्तार, मुख्य सचिव का बनाया था 'फर्जी पास' - मुख्य सचिव का फर्जी पास लगाकर घूम रहे युवक गिरफ्तार
मथुरा जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी युवक अपनी गाड़ी पर मुख्य सचिव का फर्जी पास लगाकर गुड़गांव से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे.
6 फर्जी युवक गिरफ्तार
कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन बरकरार है. मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोटवन बॉर्डर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी अपनी गाड़ी पर मुख्य सचिव का फर्जी पास लगाकर घूम रहे रहे थे.
पुलिस कर रही वैधानिक कार्रवाई
एसपी देहात श्रीचंद ने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी गुड़गांव से प्रयागराज जा रहे थे. आरोपियों ने लैपटॉप से फर्जी आईडी बनाई और गाड़ी पर मुख्य सचिव का फर्जी पास लगाया. युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.