मथुराःजैंत थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फर्जी वसीयत तैयार कर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह गिरोह वृंदावन और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहले उस जमीन को चिन्हित करता था, जो काफी समय से खाली पड़ी हुई थी. जमीन का मालिक या तो मर गया होता था या फिर वह विदेश में रह रहा होता था. फिर, यह गैंग उस जमीन की फर्जी वसीयत तैयार कराता था और उसके बाद गैंग के सदस्य ही आपस में उस जमीन का नकली चेक लगाकर आपस में खरीद-फरोख्त करते थे. जमीन के फर्जी बैनामा करने के साथ ही जमीन के ऊपर मोटा लोन भी लेते थे.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी सदर के नेतृत्व में जैंत थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए जमीनों का फर्जी बैनामा करके धन अर्जित करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें 5 अपराधी शामिल हैं, जिनका मास्टरमाइंड दीपांशु और सोनू है. इनको गिरफ्तार किया गया है. यह लोग ऐसी जमीनों की फर्जी वसीयत बनाकर उसका बैनामा करा लेते थे, जिनके मालिकों की मृत्यु हो चुकी होती थी या फिर विदेश में रह रहे हैं.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 'विकास प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार जमीन की बिक्री की गई थी. क्रेता द्वारा उसे खरीदा गया था. क्रेता एक महिला थी, जिनकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद जो आवेदक था वह उस प्लॉट का केयर टेकर था. उसके द्वारा शिकायत की गई कि कुछ फर्जी लोग हमारी जमीन का बैनामा कर रहे हैं और इन लोगों द्वारा पहले भी इसी तरह से जो लोग विदेश में रह रहे हैं उनका फर्जी बैनामा कर लिया है. इस शिकायत पर तत्काल मामले की जांच कराई गई और 24 घंटे के अंदर यह साफ हो गया कि इस तरह का फर्जीवाड़ा आरोपियों द्वारा किया गया है'.