मथुराः कोसीकला थाना पुलिस और एसोजी टीम को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय अवैध असलहा तस्करों के गिरोह के 4 सदस्यों को नंदगांव पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. यह गैंग मध्य प्रदेश से कम दामों में अवैध हथियारों को खरीदकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली आदि जगहों पर अधिक दामों में बेचते थे. पुलिस पकड़े गए गैंग के सदस्यों के साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि कोसीकला थाना पुलिस और एसओजी टीम द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जनपद में सुरक्षा मद्देनजर कई टीमों को लगाया था. उसमें आज एक इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश किया गया है, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मथुरा और हाथरस के रहने वाले हैं, जो मध्य प्रदेश से पिस्टल और तमंचे खरीद कर लाते थे और आसपास के जिलों में, पश्चमी यूपी, हरियाणा आदि जगहों पर सप्लाई करते थे.