मथुराः जिले में अपराधों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बढ़ते अपराधों को देखते हुए जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत दो दिनों के अंदर ही पुलिस ने कुल 212 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत 212 अपराधी गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, सजा से बचने के लिए भागा था नेपाल
पकड़े गए अपराधियों की संख्या
- शांति भंग की धारा 151 में पकड़े गए 83 अपराधी शामिल हैं.
- एनबीडब्ल्यू में 47 अपराधी गिरफ्तार किए गए.
- गैंगस्टर अधिनियम में दो अपराधी गिरफ्तार.
- अन्य अभियोगों में 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
- दुष्कर्म के अभियुक्तों में गिरफ्तारी की संख्या दो है.
- इनामी बदमाश, हत्या और दहेज हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
जिले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दो दिनों के अन्दर कुल 212 अपराधियों को धर दबोचा है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक