मथुरा:जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्ता बाजार में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी संजय चौरसिया को 315 बोर तमंचा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में सब्जी खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक अभियुक्त आयुष चौरसिया को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
जिले में मामूली बात पर हुई कहासुनी के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. इसमें एक पक्ष द्वारा दो लोगों को गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे, जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा एक आरोपी आयुष चौरसिया को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई थी. घटना में शामिल अभियुक्तों पर मथुरा पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.