मथुरा: CAA कानून को लेकर जनपद में दूसरे दिन भी शांति व्यवस्था कायम है. जिले में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है. जिला प्रशासन ने मिश्रित घनी आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला है. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. जनपद में धारा 144 लागू है.
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनपद में दूसरे दिन भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
- शहर के सभी चौराहा और गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.
- जिले के आला अधिकारियों ने गलियों में जाकर फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.