मथुरा :थाना गोविंद नगर पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार की देर रात 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश गौ तस्कर है. उस पर 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से बदमाश की तलाश थी.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा की ओर से बदमाश सलीम पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस को रविवार देर रात सलीम के बारे में सटीक जानकारी मिली. पता चला कि वह किसी अन्य घटना की फिराक में आ रहा है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को बदमाश आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया.