उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: मथुरा मेंं समाजसेवियों और पुलिस ने गरीबों में बांटा राशन - मथुरा में समाजसेवियों ने गरीबों को बांटा राशन

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. गरीब और मजदूरों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं. यूपी के मथुरा जिले में पुलिस और समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं और गरीबों को राशन वितरित किया है.

मथुरा ताजा समाचार
पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं की सहायता से गरीब असहाय वर्ग के लोगों को दिया राशन

By

Published : Apr 11, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:31 AM IST

मथुरा:जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी जैत क्षेत्र के पास ओम श्री कृष्णा चैतन्य माधुरी आश्रम छटीकरा पर पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं की सहायता से गरीब,असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को राशन वितरित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान दिया गया. पुलिस ने बताया कि यह वह लोग हैं जहां तक सामाजिक संस्थाएं और अन्य व्यक्ति नहीं पहुंच पा रहे थे. जिसके चलते इन लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया था. इसलिए सामाजिक संस्थाओं की सहायता से ऐसे लोगों की हमारे द्वारा मदद की गई है.


बता दें कि मथुरा पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वृंदावन के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया. इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो जनपद भर में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, गरीब, असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं लेकिन कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जहां समाजसेवी और सामाजिक संस्थाओं की नजर नहीं पहुंच पा रही है.

इसे भी पढ़ें:Corona Effect: दैनिक मजदूरों को सीएम योगी ने दिया राहत पैकेज

साथ ही ऐसे लोगों को हमारे द्वारा सामाजिक संस्थाओं की सहायता लेकर राशन वितरित किया गया है. यह वह लोग हैं जो रोज मजदूरी कर अपना पालन पोषण करते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते यह कहीं निकल नहीं पा रहे. साथ ही न ही यह लोग कोई काम कर पा रहे हैं .जिसके चलते इनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है .ऐसे लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाओं की सहायता से हमारे द्वारा एक प्रयास किया गया है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details