उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़, एक घायल और दो फरार - Mathura Police miscreant arrested

मथुरा पुलिस की मंगलवार की देर रात चेकिंग के दौरान गोतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गयी. पुलिस की गोली लगने से एक गोतस्कर घायल हो गया. जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए.

मथुरा में
मथुरा में

By

Published : Apr 12, 2023, 5:18 PM IST

मथुरा: थाना कोसीकला क्षेत्र में मंगलवार की देर रात्रि पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक गोतस्कर को पुलिस ने दबोच लिया. गोली लगने से घायल तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर 2 तस्कर मौके से फरार हो गए.


एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मंगलवार की देर रात थाना कोसीकला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश हरियाणा की तरफ से गोवंश की तस्करी के लिए कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए हुए हैं. सूचना पर थाना प्रभारी कोसीकला द्वारा नई कामर रोड पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. इसी दौरान एक कार को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सलीम बताया. उसने बताया कि वह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है. बदमाश ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके 2 साथी रॉबिन और बॉलर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने कार से एक तंमचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस समेत 2 चाकू बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में एक करोड़ का गांजा बरामद, 3 तस्कर ट्रक के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details