मथुरा: थाना कोसीकला क्षेत्र में मंगलवार की देर रात्रि पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक गोतस्कर को पुलिस ने दबोच लिया. गोली लगने से घायल तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर 2 तस्कर मौके से फरार हो गए.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मंगलवार की देर रात थाना कोसीकला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश हरियाणा की तरफ से गोवंश की तस्करी के लिए कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए हुए हैं. सूचना पर थाना प्रभारी कोसीकला द्वारा नई कामर रोड पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. इसी दौरान एक कार को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया.