मथुराः कान्हा की नगरी में गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाहर से आने वाले श्रद्धालु और अन्य लोगों का भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों होटलों, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और अन्य क्षेत्रों में जाकर सत्यापन भी किया गया है. वहीं पुलिस के आलाअधिकारी गणतंत्र दिवस के कई दिन पहले से ही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह जाकर सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं.
संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ अन्य खुफिया एजेंसियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही धार्मिक स्थल कृष्ण जन्मभूमि और प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी निगाह है. डॉग स्क्वायड, बीडीएस टीम और अन्य सुरक्षा टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और अन्य बीरबल वाले क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति आदि की तलाशी ली गई है.