उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई - mathura news

मथुरा में 18 अप्रैल को मतदान होना है, जिसे लेकर प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है और अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद किया जा चुका है. अपराधियों के खिलाफ हर रोज कार्रवाई की जा रही है.

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी

By

Published : Apr 4, 2019, 2:56 PM IST

मथुरा :लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. अपराधियों के खिलाफ हर रोज कार्रवाई की जा रही है. वहीं, हर रोज शराब का जखीरा भी पकड़ा जा रहा है. एसएसपी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, 18 अप्रैल को मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है और अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद किया गया है. वांछित अपराधियों के खिलाफ सूची बनाकर उनकी खोज की जा रही है. हर रोज जनपद के कई थानाक्षेत्रों में हजारों लीटर शराब भी पकड़ी जा रही है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

जानकारी देते एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज

हर रोज की जा रही कार्रवाई

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि हर रोजअपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें इनामी बदमाश भी पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 हजार से ज्यादा लोगों को अब तक 107/16 में पाबंद किया गया है. वहीं, शस्त्र फैक्ट्री भी पकड़ी गई है. पुलिस ने बीते 15 दिनों में 65 हजार 652 लीटर देसी शराब और27 हजार 767 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी है. कई लोगों को जेल भेज दिया गया है.

एसएसपी ने बताया कि गुंडा एक्ट के तहत 64 बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे किया गया है, जबकि दस अपराधी जिला बदर किए गए हैं. जनपद में शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details