मथुरा: सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि, नोवल कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोग घरों में रहें, सुरक्षित रहें और लोगों से दूरी बना कर रखें. बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और लॉकडाउन का पालन करें. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा मथुरा में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई है.
मथुरा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने ईटीवी भारत को बताया कि जब से लॉकडाउन प्रभावी हुआ है, तब से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें अभी तक 182 मुकदमा पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिसमें 666 व्यक्तियों को बुक किया गया है.