मथुरा: राया थाना जा रहे पुलिसकर्मी की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मथुरा: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, एक की हालत गंभीर - मथुरा समाचार
राया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना मंगलवार देर रात की है, जब पीआरवी तैनात पुलिसकर्मी दीपक अपने दोस्त नीरज के साथ बाइक से राया थाना जा रहा था. तभी राया मथुरा मार्ग स्थित किसी अज्ञात वाहन ने दीपक की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गई. वहीं नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी होने पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन गंभीर रूप से घायल हुए नीरज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सिपाही दीपक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.