वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वृंदावन के अक्षय पात्र परिसर को 3 जोन, चार सेक्टरों में बांटा है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 10 कंपनी सीआरपीएफ, आरएएफ और करीब 100 बसें की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे किसी भी अनजान आदमी को कार्यक्रम में घुसने नहीं दिया जाएगा.
वृंदावन में अक्षय पात्र संस्था इस दिन हजारों बच्चों को खिलाएगी खाना, पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत
मथुरा: अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था वृंदावन में 11 फरवरी को स्मृति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करेगी.इसमें मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत कई मंत्री शामिल होंगे. अक्षय पात्र परिसर में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे शामिल होंगे.
आपको बता दें कि अक्षयपात्र संस्था द्वारा 12 राज्यों के 14, 702 स्कूलों में पिछले 18 वर्षों के दौरान अब तक 300 करोड़ बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसी के चलते अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन में भी एक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद हेमा मालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित कई मंत्री भी शामिल होंगे.