उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का मथुरा दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास - पॉलिथीन मुक्त भारत

पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचेंगे, जहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पशुपालन विभाग की 1350 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Sep 11, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 9:36 AM IST

मथुरा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. जहां पीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में पशु मेले का उद्घाटन करेंगे. वहीं पीएम के द्वारा पशु प्रदर्शनी और स्वच्छता ही सेवा है, पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरुआत ब्रज भूमि मथुरा से शुरुआत की जा रही है. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम 10 बजकर 25 मिनट पर मथुरा पहुंच रहे हैं.

पीएम के आगमन को लेकर जानकारी देते संवाददाता.

पढ़ें: मथुरा में पशु मेला की तैयारी अंतिम दौर में, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पं. दीनदयाल विश्वविद्यालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • जनसभा में 10,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
  • प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

परिसर को पांच जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है. परिसर में मुख्यमंत्री का हेलीपैड भी बनाया गया है. वहीं प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए तीन अलग से हेलीपैड भी बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर 3500 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कैबिनेट ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, मथुरा सांसद हेमा मालिनी समेत कई मंत्री नजर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रज वासियों को कई सौगात देंगे. इस दौरान पशुपालन विभाग की 1350 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा. इसके साथ ही पॉलिथीन मुक्त भारत, स्वच्छता ही सेवा और पशुओं को आरोग्य बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत का प्रथम घोष आज मथुरा से किया जाएगा.

Last Updated : Sep 11, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details