उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में भी कई जगहों पर लगाए गए पौधे - मथुरा में पौधरोपण

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान शहर में कई जगहों पर पौधे लगाए गए.

मथुरा में लगाए गए पौधे
मथुरा में लगाए गए पौधे

By

Published : Jul 5, 2020, 5:31 PM IST

मथुरा:जिले में शासन द्वारा आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत रविवार को वृंदावन में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए. मथुरा रोड स्थित मयूर संरक्षण केंद्र में वन विभाग ने वृक्षारोप कार्यक्रम आयोजित किया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि वन जिला अधिकारी रघुनाथ मिश्रा, वन विभाग एसडीओ विनीता सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा और वन दारोगा ओम प्रकाश शर्मा ने वृक्षारोपण किया. इसके साथ ही उनके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प भी लिया.

इसी श्रृंखला में ग्राम सनरख रोड पर ब्रजभूमि ग्रुप द्वारा विकसित कॉलोनी केशव मैजिस्टिक में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां संत जन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारी और गणमान्य नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया. इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए समय-समय पर पौधारोपण और उनकी देखभाल करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया.

वन सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण योजना के तहत पौधे लगाए जा रहे हैं. हर स्तर पर अलग-अलग पौधरोपण वन विभाग कर रहा है. इसी क्रम में विगत वर्षों में यहां पर 3 हजार पौधे लगाए गए थे, जो मोरों को सुरक्षा भी प्रदान करें और मोरों का रहने का एक अच्छा निवास स्थान भी बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details