उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी से राहत के लिए 108 दिनों तक फूल बंगले में विराजमान होंगे बांके बिहारी - मथुरा में फूलों से बन रहे भगवान के फूल बंगले

मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला महोत्सव का शुरुआत हो गई है. यह महोत्सव भगवान को गर्मी से राहत देने के लिए मनाया जाता है. इसमें 108 दिन तक बांके बिहारी महाराज फूलों के बंगले में विराजामान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं.

फूल बंगले में विराजमान होंगे बांके बिहारी
फूल बंगले में विराजमान होंगे बांके बिहारी

By

Published : Apr 2, 2023, 5:55 PM IST

बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला महोत्सव

मथुरा:विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में शनिवार से फूल बंगला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. फूल बंगला महोत्सव के अंतर्गत साढे तीन माह तक आराध्य ठाकुर बांके बिहारी महाराज फूलों से सजे बंगले में विराजमान होकर श्रद्धालु भक्तों को दर्शन देंगे. मौसम के प्रभाव से भगवान को राहत प्रदान करने के लिए ऋतुओं के अनुसार मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. जिसके चलते चैत्र शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी से श्रावण कृष्ण पक्ष की हरियाली अमावस्या तक फूल बंगला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भगवान के लिए देसी और विदेशी फूलों से भव्य बंगला सजाया जाएगा.

फूल बंगले में विराजमान बांके बिहारी के दर्शऩ करने पहुंचे श्रद्धालु

1 अप्रैल से 17 जुलाई तक फूल बंगला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.वहीं, शनिवार से देसी विदेशी रंग बिरंगे फूलों से सुसज्जित फूल बंगले में विराजमान होकर ठाकुर बांके बिहारी ने श्रद्धालु भक्तों को दर्शन देना शुरू कर दिया है. इस दौरान अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर नजर आए.रविवार को अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए देश विदेश से आए श्रद्धालु भक्तों का तांता लग गया.

फूल बंगले में विराजमान बांके बिहारी के दर्शऩ करने पहुंचे श्रद्धालु

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत शुभम गोस्वामी ने बताया कि जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा बिहारी जी महाराज के फूल बंगले प्रारंभ हो गए हैं. जोकि श्रावण कृष्ण पक्ष की हरियाली अमावस्या तक चलते हैं. इस वर्ष बिहारी जी महाराज के फूल बंगले 1 अप्रैल 2023 से लेकर 17 जुलाई 2023 तक रहेंगे. जिसमें प्रतिदिन बिहारी जी महाराज के भव्य फूल बंगले बनाए जाएंगे और पूरे भवन को फूलों के साथ सजाया जाएगा. इसी के साथ जगह-जगह दिव्य एवं भव्य रोशनी की जाएगी. बिहारी जी महाराज को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से ही यह फूल बंगले बनाए जाते हैं. जिसमें सुबह भी फूल बंगले बनेंगे, राजभोग सेवा के दौरान एवं शयन भोग सेवा के दौरान भी फूल बंगले बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:बांके बिहारी मंदिर मे दर्शन समय-सीमा अवधि बढ़ी, जानिए टाइम शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details