मथुरा: दवा दुकानदारों द्वारा दवा को महंगे दामों पर बेचे जाने का विरोध करना एक ग्राहक को भारी पड़ गया. दरअसल, वृंदावन में मुनाफाखोर चोरी-चुपके दुकानें खोलकर मूल्य से अधिक दामों पर दवाएं बेच रहे हैं. जिसका विरोध करने पर दवा दुकानदार ने ग्राहक की ही पिटाई कर दी.
मथुरा: दवा दुकानदार ने की ग्राहक की पिटाई - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कुछ दुकानदार चोरी-चुपके दुकानें खोलकर मूल्य से अधिक दामों पर दवाओं को बेच रहे हैं. इसी क्रम में एक ग्राहक ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दवा दुकानदार मारपीट उतर आया.
ताजा मामला वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरपुरा स्थित जन औषधि केंद्र का है. जहां पिता कृष्ण किशोर अग्रवाल उनका पुत्र माधव किशोर अग्रवाल जन औषधि केंद्र पर दवाई लेने के लिए गए हुए थे. जहां संचालक अधिक कीमत पर दवाइयां बेच रहा था, जिसका ग्राहक माधव किशोर अग्रवाल ने विरोध किया, साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस घटना की वीडियो बनाकर अधिकारियों से शिकायत करेंगे.
इसके बाद दुकानदार और ग्राहक के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई. शिकायत की धमकी देने पर दुकान के संचालक और उसके सहयोगियों ने माधव किशोर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घायल अवस्था में माधव किशोर अग्रवाल आरोपी के खिलाफ तहरीर देने अपने परिजनों के साथ वृंदावन थाने पहुंचा, जहां पीड़ित ने तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.