उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएफआई के सदस्यों की कोर्ट में होगी पेशी - मथुरा का समाचार

मथुरा में पीएफआई के दो सदस्य सिद्दीकी कप्पन और छात्र विंग संगठन महासचिव रउफ शरीफ की गुरुवार को पेशी के लिए अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में लाया जायेगा. दोनों सदस्यों से कोर्ट में पूछताछ होगी.

पीएफआई के सदस्यों की कोर्ट में पेशी
पीएफआई के सदस्यों की कोर्ट में पेशी

By

Published : Mar 4, 2021, 11:23 AM IST

मथुराः पीएफआई के दो सदस्य सिद्दीकी कप्पन और छात्र संगठन महासचिव रउफ शरीफ की गुरुवार को पेशी के लिये अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में लाया जायेगा. दोनों सदस्यों से कोर्ट में पूछताछ होगी. आरोपियों की आवाज और राइटिंग मैच करायी जायेगी. पिछले साल हाथरस में पीएफआई सदस्यों पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप है.

एडीजे प्रथम की कोर्ट में दोनों आरोपियों की पेशी

गुरुवार को जिले के अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में पीएफआई के 2 सदस्य सिद्दीकी कप्पन छात्र विंग संगठन के महासचिव रउफ शरीफ को न्यायालय लाया जायेगा. दोनों आरोपियों की आवाज और हस्ताक्षर मैच कराये जायेंगे.

PFI के पांचों सदस्य जिला कारागार में बंद

पीएफआई संगठन के पांच सदस्य जिला कारागार में राजद्रोह, सांप्रदायिक हिंसा और विदेशों से आर्थिक फंडिंग के मामले में जिला कारागार में बंद है. लखनऊ एसटीएफ की टीम इस मामले की जांच कर रही है.

बहुचर्चित किशोरी कांड हाथरस

हाथरस का बहुचर्चित किशोरी हत्याकांड को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को पिछले साल 5 अक्टूबर जनपद के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया था. चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट लैपटॉप मोबाइल सामग्री बरामद की गई थी. जो कि हाथरस में जाकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते थे.

पूछताछ करने पर मास्टरमाइंड का नाम आया प्रकाश में

जिले के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों से एसटीएफ की टीम ने सघनता से पूछताछ की थी. पीएफआई के सदस्य अतीक उर रहमान और मसूद को दंगा भड़काने की साजिश और आर्थिक मदद पहुंचाने में रउफ शरीफ का नाम प्रकाश में आया था. जो कि विदेशों से फंडिंग कराता था. फिलहाल रउफ़ शरीफ को एडीजे प्रथम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार में भेज दिया है.

नोएडा एसटीएफ के अधिकारी एडीजे प्रथम कोर्ट में बी वारंट के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल कर सकते हैं, क्योंकि पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में पीएफआई के 2 सदस्य अंसद और फिरोज खान को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था. एसटीएफ के अधिकारी दोनों आरोपियों के लिए न्यायालय में भी वारंट दाखिल करके कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद पूछताछ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details