उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएफआई सदस्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मथुरा में पीएफआई के सदस्य रऊफ शरीफ को पुलिस सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया. बहस के बाद कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.

पीएफआई के सदस्य को हिरासत में भेजा.
पीएफआई के सदस्य को हिरासत में भेजा.

By

Published : Feb 15, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 7:02 PM IST

मथुरा:पीएफआई के पांचवें सदस्य छात्र विंग संगठन के महासचिव रऊफ शरीफ को सोमवार दोपहर बाद पुलिस सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया. बहस के बाद कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.


एडीजे प्रथम कोर्ट में आरोपी की पेशी
आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य रऊफ शरीफ को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय एडीजे प्रथम अनिल कुमार पांडे की कोर्ट में पेश किया. पिछले दिनों न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ बी वारंट जारी किया था. बहस के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल, आरोपी जिला कारागार मथुरा में बंद रहेगा.

बहुचर्चित किशोरी कांड हाथरस
हाथरस के बहुचर्चित किशोरी हत्याकांड को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को पिछले साल 5 अक्टूबर को मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया था. चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की गई थी, जोकि हाथरस में जाकर हिंसा फैलाना चाहते थे.

पूछताछ में मास्टरमाइंड का नाम आया प्रकाश में
जनपद के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों से एसटीएफ की टीम ने पूछताछ की थी. पीएफआई के सदस्य अतीकुर्रहमान और मसूद को दंगा भड़काने की साजिश में आर्थिक मदद पहुंचाने में रऊफ शरीफ का नाम प्रकाश में आया था, जोकि विदेशों से फंडिंग कराता था.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
आरोपी पक्ष अधिवक्ता मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि आज एडीजे प्रथम की कोर्ट में आरोपी रऊफ शरीफ को न्यायालय में पेश किया गया. सरकारी अधिवक्ता ने न्यायालय में 30 मिनट तक बहस की. इसके बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी. जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि पीएफआई के पांचवें सदस्य रऊफ शरीफ को न्यायालय में पेश किया गया. बहस के दौरान आरोप लगाए गए थे कि पीएफआई के सदस्यों ने विदेशों से फंडिंग की. पीएफआई का सेंटर पॉइंट केरल में है. केरल से पीएफआई के दो सदस्य ताल्लुक रखते हैं.

Last Updated : Feb 15, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details