मथुराः जिले के वृंदावन में दर्शन करने आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक श्रद्धालु न्याय विभाग में पेशकार के पद पर कार्यरत था. वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ राधा विनोद आश्रम गेस्ट हाउस में रुका हुआ था. मंगलवार देर शाम उनके कमरे से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी. शोर सुनकर गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने कमरे में पहुंचे तो देखा कि श्रद्धालु जमीन पर मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अस्पताल के कर्मचारी के अनुसार, घटना की सूचना पर सुबह तड़के मृतक के परिजनों अस्पताल पहुंच और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इस दौरान जब शव मोर्चरी पहुंच गया है तो परिजनों ने अस्पताल के एक कर्मचारी को बंधक बना लिया. वह कर्मचारी को वह अपने साथ कार में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस घटना की भी जांच शुरू कर दी है.