मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनगांव के रहने वाले 57 वर्षीय खेमचंद पिछले 1 माह से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब थे. जिनका गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीजी बाबा आश्रम के नजदीक शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच में जुट गई.
परिजनों की मानें तो काफी खोजबीन करने के बाद भी खेमचंद का कुछ पता नहीं चल सका था. जिसके बाद उन्हें जानकारी हुई कि खेमचंद मूर्छित अवस्था में श्रीजी बाबा आश्रम के नजदीक पड़े हुए हैं. जब उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत धन गांव के रहने वाले 57 वर्षीय खेमचंद 1 माह पूर्व अचानक से घर से गायब हो गए थे. काफी देर तक जब खेमचंद घर नहीं लौटे तो परिजनों ने चिंतित होते हुए खेमचंद की खोजबीन शुरू की, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी खेमचंद का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद थक हार कर परिजनों द्वारा हाईवे थाने में खेमचंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद खेमचंद के परिजनों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति श्रीजी बाबा आश्रम के नजदीक मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है.
जिसके बाद परिजन आनन-फानन में श्रीजी बाबा आश्रम के नजदीक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. वह कोई और नहीं खेमचंद ही था, जिसके बाद परिजन खेमचंद को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है.