मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने दुकान का किराया न दे पाने और लगातार दुकान मालिक के दबाव बनाने के चलते सैनिटाइजर पीकर जान दे दी. युवक किराए की दुकान लेकर टेंपो ठीक करने का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते आमदनी का जरिया खत्म होने के कारण वह दुकान का कई महीने का किराया नहीं दे पाया था. युवक की बिगड़ती तबीयत देख परिजनों उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दुकान मालिक ने कार रख ली थी गिरवी
कोतवाली थाना क्षेत्र के नवनीत नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टेंपो मैकेनिक ने दबाव में आकर सैनिटाइजर पीकर जान दे दी. 27 वर्षीय सनी सौंख रोड पर किराए की दुकान लेकर टेंपो मैकेनिक का काम करता था. लॉकडाउन के चलते आमदनी का जरिया खत्म होने के कारण वह कई महीनों से दुकान का किराया नहीं दे पाया था. जब दुकान मालिक ने लगातार सनी पर दुकान का किराया देने का दबाव बनाया तो कुछ लोगों से उधार लेकर सनी ने कुछ पैसे दे दिए. इसके बावजूद भी दुकान स्वामी संतुष्ट नहीं हुआ और वह लगातार दबाव बनाता रहा. उसने सनी की कार भी गिरवी रख ली. इन्हीं सब परेशानियों से तंग आकर सनी ने घर में रखे हुए सैनिटाइजर का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो परिजन आनन-फानन में सनी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
4 साल पहले हुई थी शादी
पत्नी हिना ने बताया कि सनी मूल रूप से आगरा का रहने वाला था और उसकी शादी चार साल पहले उसके साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सनी अपनी ससुराल नवनीत नगर मथुरा में रह कर सौंख रोड पर किराए की दुकान लेकर टैंपू मैकेनिक का काम करता था. लॉकडाउन के कारण सनी दुकान का किराया नहीं निकाल सका और दुकान स्वामी ने उसकी कार को भी अपने यहां गिरवी रख लिया. इससे परेशान होकर उसने सैनिटाइजर का सेवन कर लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.