मथुरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जनपद में अब तक 5 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं 100 से अधिक लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण जान जा चुकी है. इसी के चलते अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए जनपद में अभियान चलाकर सड़कों पर बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे लोगों की काउंसलिंग कर उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके लिए उन्हें सख्त हिदायत भी दी जा रही है.
जिसने नहीं पहना मास्क, उसका होगा कोरोना टेस्ट
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अभियान चला रहा है. इसके तहत सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए मथुरा प्रशासन द्वारा इसे रोकने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए स्टैटिक बूथ बनाकर सड़कों पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़कर उनकी काउंसलिंग करके कोरोना की जांच कराई जा रही है.
जनपद भर में विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर वह लोग जो कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बिना मास्क के घूम रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उनकी काउंसलिंग कर उनकी कोरोना की जांच कराई जा रही है और उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है. कई लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं.
डॉ. भूदेव सिंह, नोडल अधिकारी